Connect with us

प्रीतम भरतवाण का नया पहाड़ी गीत हुआ रिलीज़, भावना कांडपाल के शानदार अभिनय ने जीता दिल

Pritam Bharatwan new song

उत्तराखंड

प्रीतम भरतवाण का नया पहाड़ी गीत हुआ रिलीज़, भावना कांडपाल के शानदार अभिनय ने जीता दिल

Pritam Bharatwan new song: विडियो में युवा अदाकारा भावना कांडपाल के साथ आकाश नेगी आए नजर, लोकगायक प्रीतम का यह गीत भी हुआ एक लाख के क्लब में शामिल …

Pritam Bharatwan new song
अपनी सुमधुर गायकी से लोगों के दिलों दिमाग में राज करने वाले लोकगायक प्रीतम भरतवाण आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण का एक और खूबसूरत पहाड़ी गीत “त्वी ह्वेली”, पहाड़ साउंड बाक्स यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज हो चुका है। हमेशा की तरह लोकगायक प्रीतम भरतवाण के इस गीत को दर्शकों द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है। गीत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महज दो सप्ताह के भीतर इसे एक लाख से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है। इतना ही नहीं गीत के कमेंट सैक्शन में अधिकांश लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली है।‌
यह भी पढ़ें- जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण का बेहद खूबसूरत पहाड़ी गीत ” नथुली ” रिलीज होते ही हुआ हिट

बता दें कि जागर कला को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने वाले लोकगायक प्रीतम भरतवाण का यह नया गीत एक प्रेम गीत हैं। जिसे लोकगायक प्रीतम ने स्वयं लिपिबद्ध करते हुए इसकी लय भी खुद ही तैयार की है। बात इसके विडियो की करें तो आकाश नेगी और युवा अदाकारा भावना कांडपाल की जोड़ी द्वारा किए गए शानदार अभिनय ने जहां गीत की विडियो में चार चांद लगा दिए हैं वहीं संजय कुमोला के सुमधुर संगीत ने इस गीत को और भी अधिक कर्णप्रिय बना दिया है। गीत में रिदम सुभाष पांडेय ने दिया है।

यह भी पढ़ें- Bhawana Kandpal Biography Hindi: कौन है भावना कांडपाल जो छा गई उत्तराखंड संगीत जगत में..

सुनील खर्कवाल लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं और संपादकीय क्षेत्र में अपनी एक विशेष पहचान रखते हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

To Top