Connect with us

Uttarakhand news: उत्तराखंड के दो IAS अधिकारी राघव ज्योति केंद्रीय संयुक्त सचिव नियुक्त

Raghav Langer Jyoti Yadav IAS centre Joint Secretary uttarakhand
फोटो सोशल मीडिया Raghav Langer Jyoti Yadav IAS

उत्तराखंड

देहरादून

Uttarakhand news: उत्तराखंड के दो IAS अधिकारी राघव ज्योति केंद्रीय संयुक्त सचिव नियुक्त

Raghav Langer Jyoti Yadav IAS: वर्ष 2009 बैच के उत्तराखंड कैडर के अधिकारी हैं दोनों आईएएस अफसर, भारत सरकार में बतौर जॉइंट सेक्रेटरी हुआ चयन…

Raghav Langer Jyoti Yadav IAS समूचे उत्तराखण्ड को गौरवान्वित करने वाली एक बड़ी खबर देश की राजधानी नई दिल्ली से सामने आ रही है जहां उत्तराखंड कैडर के दो आईएएस अधिकारी डॉ. राघव लंगर और ज्योति यादव का चयन भारत सरकार में बतौर जॉइंट सेक्रेटरी हो गया है। जी हां उत्तराखंड कैडर के आईएएस डॉ. राघव लंगर एवं आईएएस ज्योति यादव, केंद्रीय प्रशासनिक महकमे में संयुक्त सचिव बनने जा रहे हैं। सबसे खास बात तो यह है कि इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट अपॉइंटमेंट कमेटी (ACC) ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। आपको बता दें कि इस वर्ष सिर्फ 16 अधिकारियों को संयुक्त सचिव के रूप में इंपैनल किया गया है, जिसमें उत्तराखंड के ये दो आईएएस अधिकारी भी शामिल हैं, इसे उत्तराखण्ड के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। वास्तव में 16 अधिकारियों में से उत्तराखंड कैडर के 2 आईएएस अधिकारियों का चयन समूचे प्रदेश के लिए गौरव का क्षण है।
यह भी पढ़ें- बधाई: रुद्रप्रयाग की अंजली गोस्वामी ने सेना में लेफ्टिनेंट बनकर दी अपने सपनों को ऊँची उड़ान

आईएएस अधिकारी डॉ. राघव लंगर Raghav Langer IAS joint secretary uttarakhand:-

वर्ष 2009 के उत्तराखण्ड कैंडर के आईएएस अधिकारी डॉ. राघव लंगर, उत्तराखंड शासन में जहां बतौर रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO), उच्च शिक्षा विभाग के अपर सचिव, और नमामि गंगे परियोजना के कार्यक्रम निदेशक जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं वहीं प्रतिनियुक्ति पर वे जम्मू कश्मीर में जम्मू मंडल के आयुक्त, पुलवामा और कठुआ जिलों के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं। इतना ही नहीं वर्तमान में भी वे केंद्रीय प्रशासनिक महकमे का हिस्सा है और जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार में निदेशक पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- पाक सीमा पर स्थित संवेदनशील कठुआ के डीएम बने उत्तराखण्ड कैडर के आईएएस डॉ. लंगर

आईएएस ज्योति यादव Jyoti Yadav IAS joint secretary uttarakhand:-

वर्ष 2009 के उत्तराखण्ड कैंडर के आईएएस अधिकारी डॉ. राघव लंगर की तरह ही आईएएस ज्योति यादव भी उत्तराखंड कैडर की वर्ष 2009 बैच की अधिकारी हैं और उत्तराखण्ड में रहते हुए वे टिहरी गढ़वाल के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर चुकी है। उनकी काबिलियत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उत्तराखंड में महज 9 वर्ष की सेवाएं देने के उपरांत ही उन्हें वर्ष 2018 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति दे दी गई। तभी से वह भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय में निदेशक की जिम्मेदारी संभाल रही हैं।
यह भी पढ़ें- कौन है IAS वंदना चौहान जो हल्द्वानी दंगे पर सख्त एक्शन लेने के बाद आई सुर्खियों में….

सुनील खर्कवाल लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं और संपादकीय क्षेत्र में अपनी एक विशेष पहचान रखते हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

To Top