Connect with us

Haridwar news live: हरिद्वार शादी से ठीक पहले लापता हो गई दुल्हन, प्रेमी के साथ भागने का शक

Haridwar missing bride news today live
सांकेतिक फोटो Haridwar missing bride news

उत्तराखंड

हरिद्वार

Haridwar news live: हरिद्वार शादी से ठीक पहले लापता हो गई दुल्हन, प्रेमी के साथ भागने का शक

Haridwar missing bride news: 18 फरवरी को होनी थी शादी, उससे पहले ही घर से भाग गई युवती, परिजनों ने क्षेत्र के एक युवक पर जताई बेटी को भगाने की आंशका….

Haridwar missing bride news: उत्तराखंड में किशोरियों, युवतियों के एकाएक गायब होते का सिलसिला जारी है। आज उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से ऐसी ही एक हैरतअंगेज खबर सामने आ रही है जहां घर में चल रही शादी की तैयारियों के बीच होने वाली दुल्हन के एकाएक लापता होने से हड़कंप मच गया है। आपको बता दें कि यह हैरान कर देने वाला मामला हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र का है। बताया गया है कि लापता युवती की आगामी 18 फरवरी को बारात आनी थी। जिसके लिए घर वाले पूरे जोर-शोर से शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे। इसी बीच बीते 13 फरवरी की रात युवती अचानक घर से कहीं चली गई। इस संबंध में परिजनों ने युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट पथरी थाने में दर्ज कराई है। अपनी तहरीर में परिजनों ने इस बात कि भी आशंका जताई है कि युवती अपने प्रेमी के साथ भाग गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ से नवविवाहिता हुई लापता, 20 दिन पहले हुई थी शादी, कहीं दिखे तो सूचित करें

haridwar latest news today अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र के एक गांव में 18 फरवरी को एक युवती की शादी होनी तय थी। जिसके लिए परिजन शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे। इसी बीच बीते गुरुवार 13 फरवरी रात को युवती से अचानक घर से लापता हो गई। बताया गया है कि लापता युवती की ही 18 फरवरी को शादी होनी थी। युवती के एकाएक लापता होने से जहां उसके परिवार में हड़कंप मचा हुआ है वहीं यह खबर पूरे क्षेत्र में भी चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है। बताया जा रहा है कि काफी खोजबीन के बाद भी जब परिजनों को उसका कुछ पता नहीं चल पाया तो आखिरकार परेशान परिजनों ने पुलिस की शरण ली। परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर पथरी‌ पुलिस ने युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। परिजनों ने क्षेत्र के एक युवक पर उनकी बेटी को भगाने की आंशका भी जताई है। जिसके आधार पर पुलिस संदिग्ध युवक की भी तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़: नवविवाहित दुल्हन की भयावह सड़क हादसे में ग‌ई जिंदगी, बीते माह ही हुई थी शादी

सुनील खर्कवाल लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं और संपादकीय क्षेत्र में अपनी एक विशेष पहचान रखते हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

To Top