Bhawana Kandpal Biography Hindi: हिमुली गीत की अदाकारा भावना कांडपाल जो सोशल मीडिया के साथ ही छाई रहती हैं उत्तराखंड संगीत जगत में
Bhawana Kandpal Biography Hindi: उत्तराखंड संगीत जगत में बतौर अदाकारा अपनी पहचान बना चुकी भावना कांडपाल उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद के कठपुड़िया दरमाण गाँव की रहने वाली हैं और इनका जन्म 3 जनवरी 2003 को विकास खंड हौलबाग मे हुआ था। भावना कांडपाल के पिताजी का नाम खीमा नंद कांडपाल तथा माता का नाम मंजू कांडपाल है । आपको बताते चले की भावना दो भाई बहन हैं भावना अपने भाई से छोटी हैं और भावना कांडपाल ने अपनी प्राथमिक शिक्षा अपने गाँव कठपुड़िया दरमाण, विकासखंड हौलबाग से की और जीजीआईसी इंटर कॉलेज अल्मोड़ा से इंटर की पढ़ाई पूरी की हैं| भावना सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा से बीकॉम की पढ़ाई भी पूरी कर चुकी हैं| हीमुली जैसे प्रसिद्ध गाने में शानदार अभिनय कर भावना कांडपाल विलुप्त होती पहाड़ की संस्कृति और वेशभूषा इत्यादि को अपने शानदार अभिनय से संजोए हुए है। भावना उत्तराखंड मे ही नही बल्कि अन्य राज्यों मे भी अपने अभिनय के जरिए अपनी पहचान बना रही हैं|
वैसे तो आप सभी लोग अच्छे से यह जानते ही हैं की किस प्रकार से सोशल मीडिया पूरे विश्वभर के लोगों को पहचान दिलवाने वाला एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है ,जिसने प्रत्येक व्यक्ति के भीतर छुपी प्रतिभा को बहार निकाला है। ऐसे ही एक पहाड़ की बेटी के भीतर छुपी प्रतिभा को सोशल मीडिया के जरिए पूरे उत्तराखंड मे पहचान मिली है इतना ही नही भावना कांडपाल के वर्तमान समय मे इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर 296k फॉलोवर्स भी है| भावना कांडपाल ने अपने वीडियो के जरिये अपनी पहचान बनाई है उनकी वीडियो पर अच्छे खासे व्यूज भी आते है| भावना कांडपाल के दर्शक सिर्फ उत्तराखंड से ही नहीं बल्कि अलग-अलग राज्यों से भी है जो उनकी वीडियो को देखना पसंद करते हैं|
इसके साथ ही आपको बताते चलें की भावना कांडपाल का यूट्यूब चैनल भी है जिसमें उनके 73 हजार सब्सक्राइबर भी है और इन्हें वलोग्गिंग करने का भी बेहद शौक है|भावना कांडपाल ने इंस्टाग्राम ,यूट्यूब पर वीडियो बनाने के साथ-साथ बहुत से कुमाऊनी गीतों मे भी अभिनय किया है ,उन्ही गीतों मे से कुछ गीत धारचूला की बाना, म्यर दिया, हाथों की चूड़ी हीमुली, बलेनो जैसे गीतों मे उन्हें उनके सुंदर अभिनय के लिए लोगों द्वारा बहुत पसन्द किया गया है । यह भी पढ़िए: हिनू के मिस्टर जी के आईडिया ने उन्हें बना दिया उत्तराखंड की मशहूर ब्लॉगर
रचना भट्ट लम्बे समय से मिडिया क्षेत्र में कार्यरत हैं और संपादकीय कार्य में निपुण हैं। मास कम्युनिकेशन में मास्टर डिग्री धारक रचना भट्ट देवभूमि दर्शन मिडिया पर भी संपादकी कार्य करती हैं।