Ramnagar python rescue news: वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू, इतने विशाल अजगर को पकड़ने में छूटे वन विभाग की टीम के पसीने….
Ramnagar python rescue news: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के अंतर्गत काशीपुर शहर में गौशाला सैनिक कॉलोनी में अब तक का सबसे लंबा और वजनदार पायथन (अजगर) देखने को मिला है। बताया गया है कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रामनगर वनप्रभाग तराई पश्चिमी की ‘सेव द स्नेक’ टीम ने इस अजगर (पायथन) का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया है। वन विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि पकड़े गए अजगर का वजन जहां 175 किलो से ज्यादा है वहीं उसकी लंबाई भी 20 फीट से ज्यादा है। अधिकारियों ने बताया कि इतना लंम्बा व वजनदार पायथन उत्तराखण्ड के इतिहास में पहली बार रेस्क्यू किया गया है जिसको अब घने जंगल में छोड़ने की कार्रवाई की जा रही है। हालांकि वन विभाग की टीम को अजगर को पकड़ने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand news: उत्तराखंड के दो IAS अधिकारी राघव ज्योति केंद्रीय संयुक्त सचिव नियुक्त
kashipur python rescue news today अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक बीते रोज तराई पश्चिमी के अंतर्गत आने वाले उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर के गौशाला सैनिक कॉलोनी में एक घर के पास खेत में एक विशालकाय अजगर घुस गया। जिसकी सूचना मिलने पर तराई पश्चिम में कार्यरत सांपों के रेस्क्यू करने वाले तालिब हुसैन अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची और इस विशालकाय अजगर को बमुश्किल रेस्क्यू किया। इस संबंध में तालिब ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वह आज तक सैकड़ों की संख्या में पायथन को रेस्क्यू कर चुके है, लेकिन यह अब तक का इस क्षेत्र का सबसे लंबा और वजनदार पायथन है जो पहली बार पकड़ा गया है। वहीं तराई पश्चिम के रेंज अधिकारी पूरन सिंह खनायत ने बताया है कि पकड़े गए अजगर का वजन 1 क्विटंल 75 किलो से ज्यादा और उसकी लंबाई 20 फीट से अधिक है। अब इस पाइथन को घने जंगल में छोड़ने की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: विशालकाय अजगर निगल गया जिंदा वीडियो आई सामने…