Connect with us

Uttarakhand news: उत्तराखण्ड टंकण परीक्षा के लिए अभ्यर्थी ले जा सकेंगे अपने व्यक्तिगत की-बोर्ड

UKSSSC typing exam keyboard test update 2025 news
सांकेतिक फोटो UKSSSC typing exam keyboard

उत्तराखंड

देहरादून

Uttarakhand news: उत्तराखण्ड टंकण परीक्षा के लिए अभ्यर्थी ले जा सकेंगे अपने व्यक्तिगत की-बोर्ड

UKSSSC typing exam keyboard: अभ्यर्थियों के हित में उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का बड़ा फैसला, आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने मीडिया को दी जानकारी….

UKSSSC typing exam keyboard: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से सामने आ रही है। जी हां… यदि आप भी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली टंकण (Typing) परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं तो यह बड़ी और महत्वपूर्ण खबर आपके लिए ही है। दरअसल अब अभ्यर्थी आयोग की ओर से आयोजित होने वाली टंकण परीक्षा में अपने-अपने की-बोर्ड ले जा सकेंगे। इसे उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा अभ्यर्थियों के हित में एक बड़ा निर्णय माना जा रहा है क्योंकि क‌ई बार आयोग की ओर से दिए जाने वाले न‌ए की-बोर्ड, अभ्यर्थियों द्वारा टाइपिंग प्रेक्टिस के लिए उपयोग किए जाने वाले सामान्य की-बोर्ड से भिन्न होते हैं, जैसे की क‌ई की-बोर्ड में हिंदी के शब्द अंकित नहीं होते हैं, जिससे अभ्यर्थियों की टाइपिंग स्पीड प्रभावित हो जाती है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand news: उत्तराखंड के दो IAS अधिकारी राघव ज्योति केंद्रीय संयुक्त सचिव नियुक्त

UKSSSC typing test 2025 update news today इस संबंध में उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आयोग कार्यालय की ओर से आयोजित की जाने वाली टंकण परीक्षाओं के संबंध में यह निर्णय लिया गया है कि अभ्यर्थियों को आगामी टंकण परीक्षाओं में अपने-अपने व्यक्तिगत की-बोर्ड परीक्षा स्थल पर ला सकेंगे। उन्होंने बताया कि यदि कोई अभ्यर्थी परीक्षा स्थल पर अपने व्यक्तिगत की-बोर्ड लाना चाहे तो उसे केवल यूएसबी की-बोर्ड लाने की अनुमति होगी।
यह भी पढ़ें- Ukpsc RO ARO EXAM DATE: उत्तराखंड समीक्षा अधिकारी भर्ती टाइपिंग टेस्ट तिथि

सुनील खर्कवाल लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं और संपादकीय क्षेत्र में अपनी एक विशेष पहचान रखते हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

To Top