Connect with us

कुमाऊनी गीत ‘चाहा का होटल 2’ ने जीता दिल श्वेता अजय के शानदार अभिनय ने लगाएं चार चांद

Chaha Ko Hotel 2.0 song
फोटो सोशल मीडिया Chaha Ko Hotel 2.0 song

उत्तराखंड

कुमाऊनी गीत ‘चाहा का होटल 2’ ने जीता दिल श्वेता अजय के शानदार अभिनय ने लगाएं चार चांद

Chaha Ko Hotel 2.0 song: गायिका ममता आर्या और गायक मनोज आर्या की बेहतरीन जुगलबंदी में रिलीज हुआ चाहा का होटल 2.0 गीत, दर्शकों को आ रहा ख़ाआ पसंद….

Chaha Ko Hotel 2.0 song: उत्तराखण्ड संगीत जगत के साथ ही शादी विवाहों में धूम मचाने वाले सुप्रसिद्ध कुमाऊनी गीत चाहा का होटल का दूसरा पार्ट “चाहा का होटल 2” एक बार फिर लोगों को अपनी धुनों पर थिरकाने के लिए तैयार है। जी हां…उत्तराखंड के संगीत प्रेमियों के लिए एक और मधुर सौगात कुमाऊनी गीत गीत “चाहा का होटल 2” हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज़ हुआ है। इस गीत ने अपनी सजीव प्रस्तुति और भावनात्मक गहराई से श्रोताओं के दिलों में खास जगह बना ली है। मशकबीन यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज हुए इस नए गीत में गायक मनोज आर्या के इस बार ममता आर्या की जुगलबंदी सुनने को मिली है।
यह भी पढ़ें- पापा की परियों पर आधारित केशर पंवार का नया गीत टक्कर रिलीज नीलम के अभिनय ने लगाएं चार चांद

Mamta manoj arya new song Chaha Ko hotel आपको बता दें कि “चाहा का होटल 2” गीत में ममता आर्या और मनोज आर्या की मधुर आवाज़ ने गीत को जीवंत बना दिया है। वहीं गीत के वीडियो में श्वेता मेहरा और अजय सोलांकी की सुपरहिट जोड़ी ने अपने शानदार अभिनय से चार चांद लगा दिए हैं। अपने पहले भाग चाहा का होटल की तरह ही यह गीत भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है गीत के रिलीज़ होते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इस पर जमकर रील्स शाट्स बना रहे हैं वहीं यूट्यूब पर रिलीज होने के महज 2 दिवसों के भीतर ही इसे सवा लाख से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है। इतना ही नहीं लोगों ने इसे “दिल को छू जाने वाला” और “संगीत का एक अनमोल रत्न” बताया है। यूट्यूब पर इसके व्यूज़ और लाइक्स की संख्या लगातार बढ़ रही है, जो इसकी लोकप्रियता का प्रमाण है।
यह भी पढ़ें- माया उपाध्याय और मनोज का नया गीत हुआ रिलीज श्वेता मेहरा के अभिनय ने मचाई धूम

कहानी की झलक

Shweta Mahara Ajay Solanki new song Chaha Ko hotel आपको बता दें कि अपने पहले भाग की तरह ही”चाहा का होटल 2″ गीत की कहानी एक चाय की दुकान के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां दो पात्रों के बीच की भावनात्मक यात्रा को दर्शाया गया है। गीतकार ने इस साधारण सी कहानी को अपने शब्दों में खूबसूरती से पिरोया है, जो श्रोताओं को भावनात्मक रूप से जोड़ता है। कुल मिलाकर”चाहा का होटल 2″ गीत उत्तराखंडी संगीत प्रेमियों के लिए एक नई सौगात है, जो न केवल मनोरंजन करता है, बल्कि एक सामाजिक संदेश भी देता है।‌ बताते चलें कि गीत को जहां संगीतकार असीम मंगोली के सुप्रसिद्ध संगीत ने और भी अधिक कर्णप्रिय बना दिया है वहीं गीत के बोल गीतकार गिरीश जीना ने लिखे हैं।

यह भी पढ़ें- लोकगायक पप्पू कार्की की विरासत को न‌ई उड़ान दें रहे दक्ष को भारत सरकार देगी CCRT स्कॉलरशिप

सुनील खर्कवाल लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं और संपादकीय क्षेत्र में अपनी एक विशेष पहचान रखते हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

To Top