Connect with us

केदारनाथ हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग में ठगी ट्रेवल एजेंसी पर केस दर्ज kedarnath heli ticket fraud

Kedarnath heli ticket booking helicopter service fraud
सांकेतिक फोटो Kedarnath heli ticket booking

उत्तराखंड

रूद्रप्रयाग

केदारनाथ हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग में ठगी ट्रेवल एजेंसी पर केस दर्ज kedarnath heli ticket fraud

Kedarnath heli ticket booking helicopter service fraud: ठगी का शिकार हुए आंध्र प्रदेश के क्षृद्धालु, रूद्रप्रयाग पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा…

Kedarnath heli ticket booking helicopter service fraud: उत्तराखण्ड में बीते दिनों चारधाम यात्रा का आगाज हो चुका है। हर बार की तरह इस बार भी बड़ी श्रृद्धालु चारधाम में दर्शन करने आ रहे हैं एवं सड़क और हवाई सेवाओं से धाम में पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। बात अगर धामों के लिए संचालित होने वाली हवाई सेवाओं की करें तो क‌ई बार जानकारी के अभाव में तो क‌ई बार जालसाजों के चंगुल में फंसकर श्रृद्धालुओं को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के रूद्रप्रयाग जिले से सामने आ रही है जहां 30-30 हजार रुपए चुकाने के बावजूद आंध्र प्रदेश के कुछ यात्रियों को हवाई सेवाएं उपलब्ध नहीं कराई गई है। हेलीकॉप्टर बुकिंग में ठगी का मामला सामने आने के बाद अब रूद्रप्रयाग पुलिस तहकीकात में जुट गई है। पुलिस ने शिकायतकर्ता की तहरीर पर दिल्ली की एक टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी के साथ ही तीन अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें- पापा की परियों पर आधारित केशर पंवार का नया गीत टक्कर रिलीज नीलम के अभिनय ने लगाएं चार चांद

kedarnath helicopter service ticket booking अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से आंध्र प्रदेश के कासिबुग्गा पलासा, श्रीकाकुलम के रहने वाले पेंटा रत्नाकर पुत्र रामचंद्र मुथी ने बीते रोज रूद्रप्रयाग पुलिस को एक तहरीर सौंपी है। जिसमें उन्होंने बताया है कि आंध्र प्रदेश से उनका ग्रुप दिल्ली की एक सहारा टूर एवं ट्रैवल एजेंसी के माध्यम से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए रवाना हुआ था। तहरीर में बताया गया है कि ट्रेवल एजेंसी ने यात्रा पैकेज के साथ केदारनाथ धाम के लिए 15 हजार रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से हेलीकॉप्टर टिकट का भी पैसा लिया गया था। परंतु गंगोत्री धाम की यात्रा करने के बाद जब वे बीते रविवार को बाबा केदार के दर्शन करने के लिए गुप्तकाशी पहुंचे तो हेलीकॉप्टर का टिकट ही नहीं मिला। ट्रैवल एजेंसी संचालकों से इसकी शिकायत करने पर उनसे पुनः हेलीकॉप्टर टिकट दिलाने के नाम पर 30 हजार रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से अतिरिक्त डिमांड की गई। जिसपर उनके ग्रुप के क‌ई सदस्यों ने अलग-अलग फोन पे अकाउंट पर यह धनराशि भी ट्रांसफर कर दी इसके बावजूद भी ट्रेवल एजेंसी द्वारा उन्हें हेलीकॉप्टर का कोई टिकट नहीं दिया गया। जिस पर उन्हें ठगे जाने का अहसास हुआ।
यह भी पढ़ें- Good news: आगामी 5 मई से बद्री केदार के लिए उड़ान भरेगा हेलीकॉप्टर, बुकिंग हुई शुरू

kedarnath heli service ticket booking बताते चलें कि पेंटा रत्नाकर की तहरीर पर रूद्रप्रयाग पुलिस ने गुप्तकाशी थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (4) 61 दर्ज किया गया। रूद्रप्रयाग पुलिस द्वारा मनीष कुमार निवासी पहाड़गंज (दिल्ली), पोटनोरू रामाराव पुत्र जगन्नाथ निवासी गांधीनगर, पारालाकेमुन्दी, गजपति (ओडिशा), आशीष निवासी 12 ए सरस्वती मार्ग करोलबाग मालिक सहारा टूर एंड ट्रैवल्स दिल्ली समेत अज्ञात हेली सर्विस के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ऐसे में यदि आप भी चारधामों के दर्शन करने आ रहे हैं तो मामले का संज्ञान लेते हुए अति सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। इसके लिए IRCTC की ऑफिशियल साइट https://heliyatra.irctc.co.in से ही हेली टिकट की बुकिंग करवाई जा सकती है। अन्य किसी वेबसाइट से हेलीकॉप्टर की बुकिंग कराने पर आप भी ठगी का शिकार हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Kedarnath Heli Service: केदारनाथ हेली सेवा फिर से सुचारू खराब मौसम के चलते प्रभावित

सुनील खर्कवाल लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं और संपादकीय क्षेत्र में अपनी एक विशेष पहचान रखते हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

To Top